इंदौर। 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित इंडो नेपाल इंस्परूचल एंड एस्ट्रोलोजीकल सम्मिट काठमांडू एंड पोखरा में नेपाल के पूर्व राष्ट्रपति परमानंद झा ने पंडित हरिओम मंडलोई को पीएचडी मानक उपाधि ज्योतिर्विद्या वाचस्पति डाक्टरेड व इन्डो नेपाल एकोलन्ट अवार्ड 2023 से सम्मानित किया। काठमांडू में फखफअर के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महासंघ द्वारा आयोजित ज्योतिषीय सम्मेलन की भव्यता दिव्यता को मूर्त रूप देने का जो अथक प्रयास पंकजजी व शनि संजीव शर्मा ने किया वह अत्यंत प्रशंसनीय है। उत्तम व्यवस्था के मध्य एक यादगार सम्मेलन जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में हम सबको नेपाल राष्ट्र के प्रथम उपराष्ट्रपति व ज्योतिष जगत के पितामह अनिल वत्स , गुरु मां उषा सिंह एवं अनेक महान विभूतियों का सानिध्य मिला। हमें विश्वास है ये यात्रा सबके के लिए एक यादगार ज्योतिष सम्मेलन के रूप में याद की जाएगी। पुन: सभी अतिथियों व आयोजकों का हृदय से आभार विशेष रूप से डा. सुदेशजी व डा. शमा शर्मा और संस्था के समस्त पदाधिकारी गण का आभार है।
इंदौर
नेपाल में पंडित मंडलोई ज्योतिर्विद्या वाचस्पति अवार्ड से सम्मानित
- 05 Dec 2023