रतलाम। रतलाम के नामली थाना क्षेत्र के पंचेड़ गांव में 23 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या के मामले में नामली थाना पुलिस ने 36 घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या की घटना का खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी नाबालिक है। पुलिस मामले में नाबालिक आरोपी सहित त्रिभुवन चौहान और आशुतोष उर्फ भोला को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है की सोमवार शाम पंचेड़ गांव के युवक आबिद हुसैन की गांव के ही तीन युवकों ने चाकू मार कर हत्या कर दी थी। गिरफ्तार आरोपियों में से 1 आरोपी बाल आपचारी है।
आबिद की हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। इस संवेदनशील मामले पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को 36 घंटे में ही गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में उपयोग किए गए चाकू भी बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक आबिद द्वारा वर्ष 2020 में गांव के 8 वर्षीय नाबालिक के साथ अश्लील हरकत और अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास किया गया था। इस मामले में नामली थाना पुलिस द्वारा आबिद के विरुद्ध पास्को एक्ट में कार्यवाही कर किशोर सुधार गृह भेजा गया था। कुछ समय बाद उसे न्यायालय से जमानत मिल गई थी। इस घटना से पीड़ित 8 वर्षीय बालक का बड़ा भाई जो की हत्या के इस मामले में नाबालिक आरोपी है, नाराज चल रहा था। अपने छोटे भाई के साथ हुई गलत हरकत का बदला लेने के लिए नाबालिक आरोपी ने अपने साथी त्रिभुवन सिंह चौहान और आशुतोष के साथ मिलकर आबिद की चाकू मार कर हत्या कर दी।
रतलाम
नाबालिग आरोपी ने छोटे भाई से दुष्कृत्य के बदले के लिए की हत्या
- 21 Sep 2023