इंदौर। तेजाजी नगर इलाके से एक नाबालिग लडक़े का अपहरण हो गया। पुलिस ने मामले में नाबालिग को बरामद कर अपहरण करने वाले एक बदमाश को भी पकड़ लिया है।
बताया जाता है कि फरियादी पहले किसान के यहां नौकरी करता था वहां से पैसा लेकर काम भी छोड़ दिया था। इसी बात को लेकर आरोपी नाराज था। तेजाजी नगर थाने में फरियादी सुंदरलाल बंजारा निवासी कांटाफोड़ की शिकायत पर टवेरा कार के चालक और साथियों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। सुंदरलाल ने बताया कि वह अपने मामा ससुर मायाराम के भतीजे राहुल के साथ परसों रात सब्जी खरीदने के लिए नायता मुंडला ब्रिज के नीचे गया था तभी टवेरा से आए तीन-चार लोगों ने उनकी गाड़ी रोकी और उसकी बाइक पर पीछे बैठे राहुल को जबरदस्ती टवेरा में बैठाकर ले गए। फरियादी ने टवेरा का नंबर पुलिस को बताया। पुलिस ने मामले की जांच की तो यह बात सामने आई कि गाड़ी देवास की तरफ गई है। पुलिस ने छानबीन की तो पता लगा कि राहुल का उस किसान से विवाद चल रहा है जिसके वहां वह पहले नौकरी करता था। बताया जा रहा है पैसा लेकर राहुल वहां से आ गया था फिर काम पर नहीं गया। जिस गाड़ी से बच्चे का अपहरण हुआ था वह बृजमोहन निवासी कन्नौद के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने कल अपहृत राहुल को छुड़वा कर एक आरोपी को भी पकड़ लिया है।
इंदौर
नाबालिग का अपहरण, आरोपी पकड़ाया
- 26 Oct 2021