Highlights

इंदौर

नाबालिग की जान लेने वाले बस चालक पर केस

  • 26 Aug 2021

इंदौर। सड़क दुर्घटना में नाबालिग की मौत के मामले में पुलिस ने बस चालक पर केस दर्ज किया है। भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि बस एमपी-09-एफए-9330 के चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। सोमवार को दोपहर में जानकी नगर में रहने वाले 16 वर्षीय प्रांजल पिता अनुराग अग्रवाल मामा देवेन्द्र गोयल के साथ एक्टिवा पर बैठकर आजाद नगर से भोलाराम उस्ताद मार्ग दोस्त से मिलने जा रहे थे। तभी राजीव गांधी चौराहे की तरफ से आ रही बस ने मीरा गार्डन एबी रोड के पास पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पीछे बैठा प्रांजल उछलकर नीचे गिर गया, उसे सिर में गहरी चोट लग गई थी। मामा ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बस जब्त कर ली है।