इंदौर। शहर में नशा व हथियारों के सौदागरों (तस्करों) पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार में लगातार कार्रवाई की जा रही है और तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है। इसके बाद भी शहर के कुछ इलाकों में नशा सप्लाई करने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अब नशे पर वार करने के लिए पुलिस ने नया एक्शन प्लान बनाया है। दरअसल अब उन बदमाशों की खैर नहीं रहेगी, जो नाबालिगों को नशे की लत लगाते हुए उनका जीवन बर्बाद कर रहे हैं।
पुलिस कर रही जनसंवाद
जिन संवेदनशील इलाकों में सख्ती के बाद भी नशा बिक रहा है वहां पुलिस लोगों से जनसंवाद कर रही है। इस आधार पर शहरभर के प्रत्येक थाने में टॉप-10 बदमाश की लिस्ट तैयार हो रही है। लिस्ट में शामिल बदमाश कहां नशे का नेटवर्क तैयार कर रहा है इसकी जानकारी निकाल रहे हैं। सूत्रों की माने तो ऐसे डेढ़ दर्जन बदमाशों को पुलिस चिन्हित कर चुकी है।
बदमाशों की बना रहे सूची
शहर के सभी जोन के अंतर्गत आने वाली थाना पुलिस टॉप 10 बदमाशों की सूची बना रही है। हाल ही में पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने सभी डीसीपी और टीआइ की बैठक ली थी। इसमें अवैध रूप से नशा बेचने वालों पर कसावट के निर्देश दिए। जोन-3 डीसीपी धमेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर रहे हैं जो नशे के कारोबार में लिप्त हैं। बाणगंगा थाना क्षेत्र की कॉलोनियों में जनसंवाद किया है। कुछ लोगों ने बताया कि सस्ते नशे का सबसे अधिक सेवन नाबालिग कर रहे हैं। वाहन का पंक्चर बनाने के काम में आने वाला सॉल्युशन धड़ल्ले से बिक रहा है।
निगम को भेजी जानकारी
जोन-2 डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया कि सभी थानों में टॉप 10 बदमाशों की सूची तैयारी हुई है। अब तक 70 बदमाशों की लिस्ट बनाई है। जानकारी निकाल रहे हैं कि कौन बदमाश सख्ती के बाद भी अवैध रूप से नशा बेच रहा है। ऐसे बदमाशों के संबंध में निगम को जानकारी भेजी है। टीम रूस्तम का बगीचा, खजराना और लसूडिय़ा थाना क्षेत्र के देहात में लोगों से लगातार संवाद कर रही है। सभी नशे के अड्ड़ों पर कार्रवाई की जाएगी।
जनता भी नशे के विरूद्ध
नशे के विरुद्ध अब जनता खड़ी हो गई है। सैंकड़ों पुरुष, महिलाएं, बच्चें नशा रोकने के लिए मैदान में उतरे हैं। नशे के खिलाफ खजराना में बाकायदा शपथ ली गई। पुलिस के सहयोग से नशा बेचने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। लोगों ने कहा की नशा रुपी दावन को समूल नष्ट करुंगा। खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के मुताबिक जनता के सहयोग से ही समाज की बुराई समाप्त की जा सकती है।पुलिस तो हर दिन प्रयास करती ही है। नशा बेचने वालों को पकड़ती भी है, लेकिन जनता अगर साथ हो तो इस नशा रुपी दावन को जल्द ही समाप्त किया जा सकता है। हमने नशा मुक्ति अभियान की शुरूआत की है। मंगलवार रात मंगलमूर्ति नगर में रहवासियों के साथ बैठक रखी गई। इसमें समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, रहवासी (महिला-बच्चों) ने भाग लिया। पुलिस का सहयोग करने का वादा किया और शपथ ली गई।
यह दिला रहे शपथ
मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपने मोहल्ले, अपने क्षेत्र, अपने शहर से नशे रुपी दानव को समूल नष्ट करने के लिए अपना सर्वस्व योगदान दूंगा। साथ ही अपने परिवार, अपने मित्रों के बीच में नशे की बुराईयों का प्रचार करुंगा। जो व्यक्ति नशे से पीडि़त है, उसका आदी है, उसका उत्थान करने के लिए और उनको समाज की मूल धारा में लौटाने के लिए अपना पूरा प्रयास करुंगा।
जय हिंद
इंदौर
नाबालिगों को नशे की लत लगाने वालों की खैर नहीं, नशे पर वार करने के लिए पुलिस का नया एक्शन प्लान
- 10 Nov 2022