Highlights

इंदौर

नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने और दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

  • 02 Feb 2024

इंदौर। समीपस्थ पीथमपुर के बगदून थाना क्षेत्र में करीब तीन महीने पहले एक नाबालिग अचानक लापता हो गई थी। इसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस नाबालिग की तलाश कर रही थी। मामले में बुधवार देर रात पुलिस ने बालिका का दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि बगदून थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय बालिका तीन महीने पहले अचानक लापता हो गई थीं। इसके बाद नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की थी। इसके बाद आस पास पूछताछ करने और सीसीटीवी खंगालने पर नाबालिग को एक युवक के बहला फुसला कर ले जाने की बात पता चली।
इसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। बीती रात गश्त के दौरान पुलिस ने आरोपी गुलाब पिता गंगा बिसन सबनेरा (20) को सागौर रोड से गिरफ्तार कर नाबालिग को उसके परिजनों को सौंपा। युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित पास्को एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर किया गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक हिना जोशी, सहायक उप निरीक्षक पदम सिंह, विशाल महाजन,अनिल सांखला का सराहनीय योगदान रहा।