Highlights

इंदौर

नाबालिग को ले जाने वाले दो आरोपी गिरफ्त में

  • 24 May 2024

इंदौर। समीपस्थ औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर एक थाना पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकर कर ले जाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 5 मई को नाबालिग के पिता ने सेक्टर एक थाने पर उपस्थित होकर ये रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग लडक़ी को कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पहले शहर के सीसीटीवी कैमरे और आसपास के शहरों के बस स्टैंड के साथ रेलवे स्टेशन के केमरे खंगाले। पुलिस को जांच के दौरान अहम सुराग एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें नाबालिग दो व्यक्तियों के साथ जाती नजर आई।
पुलिस ने दोनों व्यक्तियों पहचान के लिए कई लोगों से पूछताछ की अंत में दोनों आरोपियों को बुधवार रात पीथमपुर के बगदून थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी ऋतिक पिता राजेश चौहान उम्र 21 वर्ष और राजेश पिता नंदराम सोलंकी उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार कर नाबालिग लडक़ी को दस्तयाब किया गया। पुलिस नाबालिग के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पूरे मामले को सुलझाने में उप निरीक्षक ओम प्रकाश बड़ोनिया, सहायक उपनिरीक्षक राजेश सिलोरिया, प्रधान आरक्षक सूरज तिवारी, आरक्षक नेहा कुशवाह की भूमिका सराहनीय रही।