छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने शव को ले जाकर श्मशान घाट में दफना दिया। जब पुलिस ने इस मामले में कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल लिया। पुलिस ने उसके बताए अनुसार शव को बरामद कर लिया है। पुलिस ने 12 घंटे मे ही मामले की गुत्थी सुलझा दी।
जानकारी अनुसार ओरापी सोनू पिता दिनेश पंद्राम उम्र 19 साल जुन्नारदेव के धानाखेड़ा का रहने वाला है। वह दो दिन पूर्व अपनी बुआ के यहां खैरवानी आया हुआ था। मंगलवार के दिन उसकी बुआ गन्ना काटने खेत गई हुई थी। घर में नाबालिग अकेली थी। आरोपी ने अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने उसे कुल्हाड़ी मार दी। जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर गई।
इसके बाद उसने उसका गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसने इस घटना से बचने के लिए शव को घर के समीप लकड़ियों के ढेर में ले जाकर छुपा दिया। जब शाम को नाबालिग के परिजन पहुंचे। नाबालिग घर पर नहीं मिली। पड़ोसियों और रिश्तेदारों में भी पूछताछ की। इसके बाद भी कोई पता नहीं चला। परिजनों ने नाबालिग की गुमशुुदगी का मामला दर्ज करवाया। जब पुलिस जांच करने घर पहुंची।
राज्य
नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उतारा मौत के घाट
- 07 Mar 2024