Highlights

इंदौर

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़

  • 27 Nov 2024

इंदौर। एक नाबालिग लडक़ी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। लसूडिय़ा थाने में 17 साल की लडक़ी की शिकायत पर शुभम निवासी विवेकानंद कॉलोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसके घर के नजदीक ही रहता है। इसलिए वह उसे जानती है। आरोपी कुछ दिनों से लगातार उसे परेशान कर रहा था। वह स्कूल जाती तो रास्ते में रोक कर बात करने का दबाव बनाता। बुरी नीयत से हाथ पकड़ कर साथ ले जाने की कोशिश करता। कल भी उसने यही हरकत की। लडक़ी ने विरोध किया तो आरोपी ने लडक़ी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।
13 साल की बच्ची से गंदी हरकत
13 साल की बच्ची से एक सिरफिरे ने घर के सामने ही उससे अश्लील हरकत की। लडक़ी ने यह बात अपने घर वालों को बताई जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। बेटमा पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम कृष्णा निवासी शिवगढ़ है। 13 साल की बच्ची अपने घर के बाहर ही खड़ी थी, तभी आरोपी वहां पहुंचा और अपनी पेंट की चेन खोलकर अश्लील हरकत करने लगा। बच्ची भाग कर अपने घर में गई और अपने घर वालों को घटना बताई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।