Highlights

इंदौर

नाबालिग पर प्राणघातक हमले मेे केस दर्ज

  • 05 Oct 2024

इंदौर। एरोड्रम इलाके में नाबालिग को चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल करने का मामला सामने आया है। एरोड्रम पुलिस ने प्रिंस राठौर निवासी विजयश्री नगर पर चाकू से हमला करने के मामले में कान्हा नाम के युवक पर केस दर्ज किया है। प्रिंस 10 वीं क्लास का स्टूडेंट है। वह कोचिंग से पैदल घर की ओर जा रहा था। तेजाजी मंदिर के पास कान्हा दिखा और धमकाते हुए बोला कि घूरकर क्यों देख रहा था। प्रिंस ने इनकार किया तो कान्हा ने चाकू से उस पर कई वार कर डाले और फरार हो गया। प्रिंस को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां बयान बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
111111111111111111111
मंगेतर ने बिजनेस की बात पर युवती को पीटा
इंदौर। बायपास स्थित स्काय लाइन रिसोर्ट में बिजनेसमैन ने अपनी मंगेतर के साथ मारपीट कर डाली। मंगेतर उसकी पार्टनर भी है। तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक हर्षा सोमानी की शिकायत पर दीपक पिता अमरनाथ शर्मा पर मारपीट का केस दर्ज किया है। हर्षा ने बताया कि वह मार्बल का बिजनेस करती है। उसका मंगेतर दीपक भी पार्टनर है। 15 दिन पहले दीपक के साथ स्काय लाइन रिसोर्ट में आकर रुके हुए हैं। उसका मंगेतर दीपक छोटी-छोटी बातों पर विवाद करने लगता है। गुरुवार को भी बिजनेस की बातचीत चल रही थी इसी दौरान दीपक ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर डाली। अन्य लोगों ने आकर बचाया। उसके बाद तेजाजीनगर पुलिस की शरण में पहुंचकर मंगेतर के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
1111111111111111111
मामूली बात पर घर में घुसकर मां-बेटी से मारपीट
इंदौर । लसूडिया में पड़ोसियों ने मां-बेटी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। आरोपी पक्ष का कहना था कि उनके परिवार की युवती के साथ मां-बेटी ने मारपीट की थी । लसूडिया पुलिस के अनुसार सृष्टि पांडे निवासी निरंजनपुर नई बस्ती की शिकायत पर आरोपी विजय माली और अर्जुन के खिलाफ  प्रकरण दर्ज किया गया है । पीडिता ने अपनी मां पिंकी पांडे के साथ थाने पहुंचकर मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि विजय माली और उसका लडका अर्जुन उनके घर में घुस आए और आरोप लगाया कि उनके परिवार की युवती सीता के साथ मारपीट क्यों की गई है। सृष्टि की मां पिंकी ने इस बात से इनकार किया तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से मारपीट शुरू कर दी, सृष्टि बीच बचाव करने आई तो उस पर भी हमला हुआ है।ं
11111111111111111
दो छात्रों से मोबाइल लूट में दो को पकड़ा
इंदौर । भंवरकुआं इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक छात्र का मोबाइल छीन लिया । गीड़ा के नंबर के आधार पर घेराबंदी कर दो बदमाशों को प$कड़ लिया गया है। भंवरकुआं पुलिस के अनुसार सिद्धार्थ पिता नरेंद्र गौतम निवासी पीजी हॉस्टल शोभाराम उस्ताद मार्ग मूल निवासी सतना की शिकायत पर गाड़ी नंबर एमपी 09 झेड टी 8287 पर सवार दो लडकों के खिलाफ  प्रकरण दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि फिजिक्स वाला कोचिंग के पास से ं वह जा रहा था तभी आरोपी उसके पास आए, गाड़ी को धीमी किया और उसके हाथ से मोबाइल छीना और गाड़ी भगा ले गए। आरोपियों ने इस दौरान मंगल नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास सचिन पिता सुरेश साबर निवासी हरसूद से भी मोबाइल लूट की वारदात की है। सचिन जब मंदिर के पास से निकल रहा था तभी स्कूटर सवार दो बदमाशों उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। एक पीडि़त छात्र ने शोर मचाया, पीछा किया और मौके से कुछ दूरी पर ही आरोपियों को दबोच लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।