इंदौर। हीरानगर में बुधवार रात गरबा पंडाल में फिर एक वर्ग विशेष के युवक को पकड़ा गया। बताया जाता है कि वह यहां पर एक नाबालिग लडक़ी के साथ गरबा कर रहा था। जिसे वह बालाघाट से अपहरण कर अपने साथ लेकर आया था। लडक़ी यहां उसके साथ गरबा कर रही थी। युवक को पकडक़र पुलिस के सुपुर्द किया गया है। वहीं लडक़ी के परिजनों को भी जानकारी दी गई है। इस मामले में बालाघाट पुलिस से भी संपर्क किया गया है।
पुलिस के मुताबिक एमआर 10 पर वैभव श्री गार्डन में आरकेई नवरात्रि डांडिया नाइट गरबा का आयोजन किया गया था। इसमें आमिर खान उर्फ अमन को हिंदू जागरण मंच के लोगों ने पकड़ा। आमिर यहां लड़कियों के साथ गरबा करने पहुंचा था। जिसमें एक नाबालिग लडक़ी है। यहां हिंदू जागरण मंच से जुड़ी महिला कार्यकर्ता ने उसे लेकर हिंदू जागरण मंच के लोगों को जानकारी दी थी। यह बताया गया था कि वह नेहरू नगर में पिछले कुछ दिनों से रह रहा है। उसके साथ कोई हिंदू लडक़ी भी है।
जब हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक राजकुमार टेटवाल, मानसिंह राजावत,राजेश कुशवाह सहित अन्य कार्यकर्ता वहां पहुंचे तो उसने अपना नाम अमन बताया। लेकिन बाद में सख्ती से पूछताछ में उसने अपना असली नाम आमिर बताया। वह कई लड़कियों के संपर्क में है। उसके मोबाइल में कई लड़कियों के अश्लील फोटो और चैटिंग भी मिली है। मोबाइल पुलिस को सौंपा गया है।
आमिर के बारे में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को वॉट्सऐप के माध्यम से यह भी जानकारी मिली है कि वह बालाघाट के बैहर इलाके से एक नाबालिग लडक़ी को सिंतबर 2024 में अपहरण कर इंदौर लेकर आ गया था। और यहां पर नेहरू नगर में किराए से रह रहा था। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के पास सोशल मीडिया से भी यह जानकारी पहुंची थी। इधर हीरानगर पुलिस ने बालाघाट में पुलिस से संपर्क किया है। आमिर पर अभी प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है।
इंदौर
नाबालिग संग गरबा खेलता मिला अमन उर्फ आमिर, मोबाइल में मिले लड़कियों के फोटो-चैट
- 10 Oct 2024