इंदौर। तुलसी नगर में एक 15 वर्षीय नाबालिग से घर के बाहर दो बदमाश गले से चेन छिन भाग निकले। मामले में पुलिस ने सिर्फ चोरी का के स दर्ज किया। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी दिखाई दे रहे हैं। पुलिस के अनुसार तुलसी नगर में रहने वाली 50 वर्षीय मीरा सिंह पति अमर पाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी 15 वर्षीय बेटी दिपाली है। जो निजी स्कूल की छात्र है। कल शाम 7 बजे वह घर के बाहर घुमते हुए फोन बात कर रहे थी। वहीं मीरा सिंह गेट पर खड़े होकर बच्ची का ध्यान रख रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश फरियादी की बेटी के पास से निकले। इस पर मॉ ने बेटी को अवाज लगाई, बेटी ने बोला सब ठिक है। करीब दो मिनट बाद वहीं बाइक से दोनों बदमाश फिर नाबालिग के पास आकर गाड़ी रोकी दपाली कुछ समझ पाती इसके पूर्व ही गाड़ी पर पिछे बैठा बदमाश नाबालिग के गले से चेन खिंची और वाहन चालक तेज गति से गाड़ी भगता है। अचानक हुई घटना से नाबालिग शोर मचाती है। घटना के बाद दोनों मा-बेटी घबरा गई। मामले में फरियादी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच सीसीटीवी कैमरे खंगाले है। इस दौरान दोनों बदमाश एक कैमरें के फुटेज में दिखाई दिए, जिसके आधार पर तलाश की जा रही है।
इंदौर
नाबालिग से चेन लूट में सीसीटीवी फुटेज से तलाश
- 21 Jan 2022