Highlights

खंडवा

नाबालिग से ज्यादती, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

  • 11 Aug 2021

खंडवा। थाना छैगांवमाखन पुलिस ने मंगलवार रात नाबालिक पीडि़ता की शिकायत पर युवक के खिलाफ ज्यादती का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय किशोरी के साथ युवक ज्यादती करता रहा, जिससे कि वह गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी परिजन को मिली, जिन्होंने थाने आकर शिकायत की। मामले में जांच के बाद पुलिस ने युवक शुभम पिता बल्लू राजपूत (22) निवासी ग्राम रोशिया के विरुद्व धारा 376(3) भादवि 5(द्भ)(द्बद्ब)/6 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पीडि़ता का मेडिकल कराया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।