Highlights

ग्वालियर

नाबालिग से दुष्कर्म, पड़ोसी ने रास्ते में रोका और झाडिय़ों में घसीटकर ले गया

  • 09 Jul 2022

ग्वालियर। ग्वालियर में फिर एक नाबालिग रेप की शिकार हुई है। इस बार एक आदिवासी बालिका को गांव के ही एक दबंग ने रास्ते में रोककर जबरन झाडिय़ों में घसीटकर ले गया और दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसे पीटा और जान से मारने की धमकी तक दी। घटना पुरानी छावनी के बदनापुरा की है। पीडि़त मां के पास पहुंची और आपबीती सुनाई। मां, बेटी को लेकर थाने पहुंची है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व धमकाने का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।
तिघरा निवासी 15 वर्षीय आरती (बदला हुआ नाम) एक आदिवासी परिवार से नाता रखती है। वह अपने परिजन के साथ रहती है। वह 10वीं की छात्रा है। उसका सपना कुछ बनकर मां-पिता को इस जीवन से ऊपर ले जाना है। उसके मां-पिता मजदूरी करते हैं। दोपहर को वह किसी काम से जा रही थी। तभी तालपुरा तिघरा निवासी राकेश कुश्वाह ने उसे रोक लिया। उसे जबरन सूनसान जगह पर झाडिय़ों में खींचकर ले गया। उसके साथ बलात्कार किया। छात्रा रहम की भीख मांगती रही, लेकिन आरोपी नहीं माना। उससे मारपीट की जान से मारने की धमकी दी और दुष्कर्म किया। राकेश के वहां से जाने के बाद पीडि़त किसी तरह अपने घर पहुंची। उसने अपनी मां को पूरी घटना बताई। मां उसे लेकर पुरानी छावनी थाने पहुंची। पुलिस को पूरा घटनाक्रम सुनाया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर राकेश के खिलाफ बलात्कार, एससीएसटी एक्ट और पॉक्सो एकट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए उसके घर तालपुरा और अन्य कई ठिकानों पर दबिश दी। सूचना ऐसी है कि पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन पुलिस उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है। पीडि़त की मानें तो राकेश की उस पर कई दिनों से नजर थी। पहले भी कई बार वह नाबालिग के साथ छेडख़ानी कर चुका था, लेकिन नाबलिग के चुप रहने पर आरोपी की हिम्मत बढ़ती चली गई। जिसका नतीजा यह है कि उसने बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया।
पुलिस का कहना
इस मामले में सीएसपी रवि भदौरिया का कहना है कि नाबालिग की शिकायत पर बलात्कार सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी के घर और अन्य ठिकानों पर पुलिस टीम ने दबिश दी है। जल्द ही आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया जाएगा।