Highlights

जबलपुर

नाबालिग से मामा के घर से चोरी करवाए 6लाख के जेवर, आई-फोन गिफ्ट का वादा किया; तीन युवकों की करतूत

  • 20 Jun 2024

जबलपुर। जबलपुर में तीन युवकों ने अपने फायदे के लिए 14 साल के लडक़े को मोहरा बनाकर उसके ही मामा के घर में चोरी करवाई। आरोपियों ने उसे लग्जरियस लाइफ के सपने दिखाकर फंसाया। उसे महंगे होटलों में खाना खिलाया। गहने बिकने पर आई-फोन गिफ्ट करने का भी वादा कर रखा था। जब लडक़े को लगा कि वह गलत कर रहा है और आगे से चोरी नहीं करने का कहा तो आरोपियों उसे मामा की हत्या की धमकी दी। आरोपी उसे डरा-धमकाकर, लालच देकर चोरी करवाते रहे। 2 महीने में किशोर ने 6 लाख रुपए के सोने - चांदी के जेवर चुरा लिए।
लडक़े के मामा के परिवार को जब इस बता का एहसास हुआ कि गहने कम हो गए हैं, उन्होंने पुलिस में जानकारी दी। पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। सारे गहने भी बरामद कर लिए गए हैं।
गहनों की गिनती की, तब पता लगा कि चोरी हुई है
मामला जबलपुर के बरेला का है। यहां रहने वाले एक बर्तन कारोबारी को अपनी अंगुठी नहीं दिखी। उन्होंने पत्नी और मां से पूछा। दोनों ने यही कहा कि घर में कोई बाहरी नहीं आता। खुला घर छोडक़र कभी गए नहीं कि चोरी हो जाए। कारोबारी और उनके परिवार ने गहनों की गिनती की तो वह दंग रह गए। अंगूठी ही नहीं, मंगलसूत्र, हीरे की लौंग, लॉकेट और दूसरे जेवर भी गायब थे। उन्होंने अपने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो कोई संदेही नजर नहीं आया। 13 जून को उन्होंने बरेला थाने में शिकायत की। आरोपियों के पास से सभी गहने बरामद कर लिए गए। वे इसे बेचने की फिराक में थे, लेकिन किसी भी सराफा कारोबारी ने बिना बिल के इन्हें खरीदा नहीं।
पुलिस को ऐसे हुआ लडक़े पर शक
पुलिस जब जांच के लिए कारोबारी के घर पहुंची तो कोई सुराग नहीं मिला। 14 जून को एएसपी प्रदीप शेंडे बरेला पहुंचे। उन्होंने भी घर में जांच की। एएसपी पूछताछ कर रहे थे, तभी उनकी नजर कारोबारी के भांजे पर पड़ी। उन्हें उसकी हरकत संदिग्ध लगी। उन्होंने बरेला थाना प्रभारी को निगाह रखने के निर्देश दिए। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि भांजा बरगी में रहता है। मामा के घर आता - जाता रहता है और दो से तीन दिन ठहरता भी है। जिस दिन पुलिस जांच करने पहुंची, उसी दिन लडक़ा बिना किसी को कुछ बताए अपने घर बरगी चला गया। बाद में पुलिस बरगी पहुंची और उससे पूछताछ की तो उसने सबकुछ बता दिया।
क्राइम पेट्रोल देखकर रची साजिश
अंशुल साहू ने बताया कि उसे पता था कि कारोबारी के घर पुश्तैनी जेवर रखे हुए हैं। वह इसी फिराक में था कि जेवर कैसे चुराए। उसे क्राइम पेट्रोल का एपडिसोड देखकर आइडिया आया। उसने कारोबारी के भांजे से दोस्ती की। अपने प्लान में अदनान और अंशुल को भी शामिल कर लिया।