इंदौर । मूसाखेडी़ में नाबालिग सब्जी वाले को एक व्यक्ति ने चाकू से गोद डाला। उसका कसूर इतना था कि उसने आरोपी के घर के नजदीक अपने सब्जी का ठेला लगा लिया था। आजाद नगर थाने में फरियादी पार्वती पति लक्ष्मी नारायण की शिकायत पर आरोपी वीरेंद्र पिता जगदीश राजावत निवासी प्रजापति साइकिल की साइड वाली गली मसानिया रोड के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल का नाम पंकज पिता लक्ष्मी नारायण है। पंकज की मां पार्वती ने पुलिस को बताया कि पंकज सब्जी का ठेला लगाता है। कल उसने आरोपी वीरेंद्र के घर के पास सब्जी का ठेला लगा लिया था। वीरेंद्र ने उसे ठेला हटाने को कहा पंकज ठेला हटाने लगा तो वीरेंद्र उसे गालियां देने लग गया। पंकज ने विरोध किया तो आरोपी वीरेंद्र ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में पंकज गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इंदौर
नाबालिग सब्जी वाले को चाकू मारे
- 17 Feb 2024