छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बाद अब उनके सांसद बेटे नकुलनाथ ने भी भाजपा में जाने की अटकलों को खारिज कर दिया है। नकुलनाथ ने कहा- ह्यभाजपा के लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि कमलनाथ जी भाजपा में जा रहे हैं। मैं भाजपा में जा रहा हूं। मैं आज इस सभा में स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ना ही कमलनाथ जी भाजपा में जा रहे हैं और ना ही नकुलनाथ भाजपा में जा रहा है।ह्ण छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ गुरुवार को जुन्नारदेव विधानसभा के नवेगांव में आयोजित जनसभा और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंच पर पूर्व सीएम कमलनाथ भी मौजूद थे। नकुलनाथ ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत का धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी कार्यकतार्ओं की मेहनत के कारण हम जुन्नारदेव विधानसभा में चुनाव जीते हैं।
मैंने कभी कहा मैं भाजपा में जा रहा हूं। मैं क्या पागल हो गया हूं
इससे पहले बुधवार को कमलनाथ ने भी भाजपा में जाने की अटकलों को खारिज किया था। वे चौरई विधानसभा क्षेत्र के चांद में ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा- भाजपा वाले भड़काने आएंगे। तरह-तरह की अफवाहें। कमलनाथ आ रहे हैं भाजपा में। अरे, कभी मैंने कहा मैं भाजपा में जा रहा हूं। मैं क्या पागल हो गया हूं।
कमलनाथ की बीजेपी में शामिल होने की थी अटकलें
हाल ही में कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही थी। 17 फरवरी को दोनों ही नेता दिल्ली पहुंचे थे। कमलनाथ के करीबी नेताओं ने बयान दिए थे कि कमलनाथ का बीजेपी में जाना तय है। दिल्ली पहुंचे कमलनाथ से जब मीडिया ने इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने भी इससे इंकार नहीं किया था। हालांकि दो-तीन दिन चली इन अटकलों पर विराम लग गया। कमलनाथ के बीजेपी में जाने की बात कहने वाले नेताओं ने कहा कि वे कहीं नहीं जा रहे। कमलनाथ इसके बाद भोपाल में कांग्रेस की बैठक में भी वर्चुअली शामिल हुए थे।
कमलनाथ ने कहा था- विकास की नई यात्रा शुरू करेंगे
छिंदवाड़ा से भोपाल रवाना होने से पहले कमलनाथ ने उमरेठ में एक सभा को संबोधित किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि मैंने अपनी जवानी समर्पित कर दी छिंदवाड़ा के लिए। अब यही कहूंगा कि हम अंतिम सांस तक मिलकर रहेंगे। विकास की एक नई यात्रा शुरू करेंगे। आपका प्यार और विश्वास हमेशा मिलता रहे।
राज्य
न मैं, न कमलनाथ भाजपा में जा रहे, भाजपा में जाने की अटकलों को किया खारिज, बोले- अफवाहें फैलाई जा रही
- 01 Mar 2024