Highlights

इंदौर

नाम बदलकर रह रहा था युवक, किशोरी को कर रहा था परेशान, हिंदूवादियों ने पकडक़र पुलिस को सौपा

  • 14 Oct 2023

इंदौर। राऊ इलाके में एक वर्ग विशेष के युवक की पिटाई करते हुए हिंदूवादियों ने उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बताया गया कि वह काफी समय से अपनी पहचान छिपाते हुए राऊ की एक कॉलोनी में किराये से रह रहा था। उसने यहां मकान मालिक की पत्नी को भी गलत मैसेज किये। जिसमें पूछताछ के दौरान उसका असली नाम सामने आया। उसे देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राऊ पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के मुताबिक मामला साई पैराडाईज का है। यहां बजरंग दल के जिला संयोजक राम दांगी अपने कार्यकर्ताओं के साथ श्याम सोलंकी उर्फ रिजवान को थाने लेकर पहुंचे थे। अफसरों को जानकारी देते हुए बताया गया कि आरोपी नाम बदलकर अपने मकान मालिक के यहां रुका हुआ है। वह उज्जैन के पास घाटिया इलाके का रहने वाला है। रिजवान वहां से एक युवती को अपने साथ लेकर आया है।
कर रहा था अश्लील मैसेज
रिजवान इलाके में ही रहने वाली नाबालिग को अश्लील मैसेज कर रहा था। उसने मकान मालिक की पत्नी को भी मैसेज किये। जब उसे पकड़ा गया तो उसके डॉक्युमेंट चेक किये गए। जिसमें उसके पास रिजवान कुरैशी का आधार कार्ड मिला। उसने यहां किराये से रहने के लिये फर्जी डॉक्यूमेंट दिए हुए थे। रात में पुलिस अफसरों ने उसे हिरासत में लेकर छेड़छाड़ ओर गलत जानकारी देकर किराये से रहने के मामले में कार्रवाई की है।