नर्मदा खतरे के निशान से 6 फिट ऊपर, 24 घंटे में 15 फिट से ज्यादा बढ़ गया पानी, प्रशासन अलर्ट
खातेगांव। नेमावर में नर्मदा एक बार फिर खतरे के निशान को पार गयी है। तवा डेम के गेट खोले जाने और खातेगांव क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते नेमावर में नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
सोमवार रात करीब 8:30 बजे यह खतरे के निशान 885 फिट को पार कर गया। जो मंगलवार सुबह यह खतरे के निशान से 6 फिट ऊपर 891 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में नर्मदा का जलस्तर 15 फिट से ज्यादा बढ़ गया है।
एसडीओपी ज्योति उमठ, खातेगांव तहसीलदार आरके गुहा, नेमावर टीआई राजाराम वास्कले, सीएमओ बलिराम मंडलोई सहित इनकी पूरी टीम हर स्थिति पर नजर जमाए हुए है।
प्रशासन ने बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। सिद्धनाथ मंदिर क्षेत्र की दुकानों को खाली करवाया गया है। अधिकारी जलभराव वाले गांवों में निगरानी रखे हुए हैं। नर्मदा किनारे के गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। पिछले एक माह में यह तीसरी बार है नर्मदा ने खतरे के निशान को पार किया है।
राज्य
नेमावर में एक बार फिर खतरे की घंटी
- 23 Aug 2022