Highlights

नीमच

नीमच की युवती को राजस्थान में कार से कुचला, मौत

  • 28 Dec 2023

जयपुर में दो साल से रह रही थी; गरीब मां-बाप की थी सहारा
नीमच।  राजस्थान के जयपुर में जिस युवती को उसके ही दोस्त ने कार से कुचलकर मार डाला, वह मध्यप्रदेश के नीमच जिले की रहने वाली थी।  अलसुबह हुई युवती की हत्या के बाद उसके गांव में मातम के साथ आक्रोश का माहौल है। लड़की के माता-पिता शव लेने जयपुर गए है। वहीं गांववालों की मांग है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
लड़की का नाम उमा सुथार(25) था। वह नीमच जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर रतनगढ़ थाना क्षेत्र के खातीखेड़ा गांव की रहने वाली थी। वह इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी। दो साल पहले ही जयपुर में रहने लगी थी। यहां शांतिनगर में किराए से कमरा लिया था।
कच्चे मकान में रहते हैं माता-पिता
मृतक उमा सुथार का परिवार बहुत गरीब है। पिता मोतिलाल और मां मंजूबाई गांव में ही छोटे से कच्चे मकान में रहते हैं।
पार्टी कर बाहर निकले थे, बीच सड़क हुआ विवाद
जयपुर के गिरधर मार्ग स्थित एवरलैंड विश होटल से मानसरोवर, जयपुर निवासी मंगेश अरोड़ा (35), श्रेया भारद्वाज (30), झुंझुनूं, राजकुमार जाट (35) नीमच और नीमच निवासी उमा सुथार (25) मंगलवार अलसुबह करीब 5 बजे पार्टी कर बाहर निकले थी। इसके बाद चारों के बीच सड़क पर विवाद हो गया। आरोपी मंगेश अरोड़ा और एक युवती कार में बैठ गए। जबकि पीड़ित राजकुमार जाट और उमा सुथार पैदल जाने लगे। इसी दौरान कार सवार युवक ने दोनों पर गाड़ी चढ़ा दी।
युवती पर कमेंट करने से शुरू हुआ झगड़ा
उमा के दोस्त राजकुमार जाट ने पुलिस को बताया कि मंगेश अरोड़ा ने उमा सुथार पर कमेंट किए थे। इसके बाद मंगेश से बहस हो गई। इस दौरान मंगेश अरोड़ा ने गाड़ी में रखा बेसबॉल का डंडा निकाला। फिर हमला कर दिया। इसके बाद मंगेश गाड़ी में बैठा और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। वह गाड़ी से टकराकर दूर जा गिरा, जबकि उमा कार से कुचल गई। जयपुर पुलिस ने इस वारदात के मुख्य आरोपी मंगेश अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है, जिस समय आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया, उसे समय वह शराब के नशे धुत था।