Highlights

नीमच

नीमच के स्कूल में बच्चे कर रहे ड्रग का सेवन, कैंट थाने में शिकायत

  • 02 Feb 2023

नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच में स्कूली बच्चों के ड्रग सेवन का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। स्कूल में बच्चों द्वारा नशे के सेवन की बात सामने आती रहती है, लेकिन सुबूत नहीं होने से मामला उजागर नहीं हो पाता है। इस बार पुलिसकर्मी के नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे को ड्रग देने का मामला सामने आया, जिसकी कैंट थाना पुलिस गहराई से छानबीन कर रही है। शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाले इस बच्चे को कक्षा नौवीं व 10वीं के तीन बच्चों ने सफेद पाउडर दिया था। मामला सामने आने के बाद स्कूल की ओर से संदिग्ध तीनों बच्चों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भी भेजे गए हैं।
बैग की तलाशी ली तो सफेद पाउडर निकला
पुलिसकर्मी के उक्त बच्चे की 31 जनवरी को अचानक तबीयत खराब हो गई। उसका जी घबरा रहा था और वह बेहोश हो गया। परिवार जनों को शक हुआ, मगर वह कुछ बता नहीं रहा था। परिवार जनों ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से सफेद पाउडर की पुड़िया मिली। ड्रग के शक होने पर उन्होंने कैंट थाने में आवेदन दिया। सीएसपी फूल सिंह परस्ते ने बताया कि आवेदन के तत्काल बाद पुलिस मामले की गहनता से छानबीन में जुट गई। बच्चे से बातचीत में उसके स्कूल के नौवीं व 10वीं के तीन छात्रों के नाम सामने आए हैं। मामले की जांच की जा रही है।