दुबई। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच 14 नवंबर को खिताबी भिड़ंत होगी। इससे पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। डेवोन कॉन्वे चोट की वजह से फाइनल में नहीं खेलेंगे। उन्हें सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ चोट लगी थी। इस मैच में कॉन्वे ने 46 रन की अहम पारी खेली थी। इतना ही कॉन्वे भारत के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रहे टी-20 और टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड को इससे बड़ा झटका लगा है।
दाएं हाथ में लगी चोट
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में आउट होने के बाद कॉन्वे ने बैट को हाथ पर दे मारा था। इसके बाद उन्हें हाथ में दर्द महसूस हुई थी। बाद में स्कैन करने पर पता चला कि उनके दाएं हाथ का मेटाकारपल टूट चुका है। यह इस विश्व कप में न्यूजीलैंड को दूसरा झटका है। इससे पहले लॉकी फर्ग्यूसन भी चोटिल होकर बाहर हुए थे।
कोच ने क्या कहा?
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा- कॉन्वे कीवी टीम से खेलने को लेकर काफी उत्साहित थे। उनके बाहर होने के बाद टीम में हर कोई नाखुश है। हम अपने खिलाड़ियों को आत्मविश्वास दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। कॉन्वे ने जो आउट होने के बाद किया उसकी जरूरत नहीं थी। किस्मत ने कॉन्वे का साथ नहीं दिया। वे एक टीम मैन हैं। हमें उनके लिए दुख है। अब हमारे पास समय नहीं बचा है, इसलिए रिप्लेसमेंट नहीं ला सकते। हम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रिप्लेसमेंट पर विचार करेंगे।
इस विश्व कप में प्रदर्शन
कॉन्वे ने इस विश्व कप में छह मैचों में 108.40 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। 167 रन के लक्ष्य को कीवी टीम ने 19 ओवर में हासिल कर लिया था। इस मैच में कॉन्वे ने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर अहम पारी खेली थी। दोनों ने अच्छी साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। फिर जेम्स नीशम ने 11 गेंदों पर 27 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, मिचेल 47 गेंदों पर नाबाद 72 रन की पारी खेल टीम को पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया।
साभार अमर उजाला