Highlights

देश / विदेश

न्यूड वीडियो भेजकर सेक्सटोर्शन में फंसाने की कोशिश, कांग्रेस नेता से मांगे 20 हजार रुपए

  • 11 Mar 2022

बाड़मेर. राजस्थान में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस की साइबर एक्सपर्ट टीमें भी अधिकतर मामलों में आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं. ताजा मामला राजस्थान के बाड़मेर से सामने आया है. यहां कांग्रेस के नेता को सेक्सटोर्शन में फंसाने की कोशिश तो की गई, लेकिन कांग्रेस नेता रुपए देने की बजाए पुलिस के पास पहुंच गए और मामला दर्ज करा दिया. 
बाड़मेर में कांग्रेस नेता को सेक्सटोर्शन में फंसाने का मामला सामने आया है. न्यूड वीडियो नेता को भेजकर रुपयों की मांग की गई, लेकिन कांग्रेस नेता ने सूझबूझ दिखाते हुए रुपए देने से साफ मना कर दिया और बातचीत के स्क्रीन शॉट लेकर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया.
कांग्रेस नेता ने कोतवाली थाना पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि बुधवार शाम उसे व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया. कॉल अटेंड किया तो कॉल पर एक लड़की नजर आई और बात करते करते न्यूड हो गई. कुछ सेकेंड में कॉल कट कर दिया. कांग्रेस नेता ने बताया कि कुछ देर बाद उसके व्हाट्सएप पर एडिटेड न्यूड वीडियो भेजा गया, जो 35 सेकेंड का था. वीडियो को सोशल साइट्स पर अपलोड करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की गई.
साभार आज तक