Highlights

मुरैना

न्याय के लिए भटक रहे पति-पत्नी, दबंगों ने किया घायल, पुलिस के पास गए तो टरका दिया

  • 12 Oct 2022

मुरैना।  मुरैना में एक गरीब महिला अपने लंगड़ाते पति को सहारा देकर एसपी ऑफिस के चक्कर लगाती देखी जा सकती है। यह महिला पिछले एक माह से लगातार चक्कर लगा रही है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस महिला के पति के उसी के गांव के दबंगों ने कार से टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया है। महिला पुलिस के पास रिपोर्ट लिखाने गई तो दबंगो के प्रभाव में आकर पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। अब वह एसपी ऑफिस के चक्कर लगा रही है, यहां भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।
बता दें, कि इस महिला का नाम कुसुमा है तथा इसके पति का नाम दिनेश कुमार जाटव है। यह हिंगौनाकला गांव के रहने वाले हैं। 14 सितंबर 2022 को दिनेश कुमार जाटव मोटरसाइकिल क्रमांक-एमपी-06 एमडब्लू 5082 से अपनी चाची कुसुम को लेकर मुरैना से अपने गांव जा रहा था। समय लगभग दोपहर का एक बज रहा था। दौजी का पुरा मोढ़ पर जब वह पहुंचा तो वाहन क्रमांक- एमपी-06 सीए 8748 का चालक राजकिशोर डण्डौतिया पुत्र उलफत डण्डौतिया, निवासी हिंगौनाकला ने उसे सामने से टक्कर मार दी जिससे उसके पैर में चोट लग गई।
जब उसने चालक राजकिशोर डण्डौतिया से कहा कि तुमने टक्कर क्यों मारी तो उसने उल्टा जातिगत गालियां देते हुए उसका अपमान किया और धमकी देते हुए कहा कि अब और मारेंगे, तुझे जो करना है सो कर ले। राजकिशोर दण्डौतिया उस गांव का दबंग व्यक्ति है। लिहाजा अपमान का घूंट पीकर दोनों पति-पत्नी जब सिविल लाइन थाने पहुंचे तो वहां मौदूज थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने उनको भगा दिया साथ ही यह भी कहा कि वह इस मामले में उनकी कोई मदद नहीं कर सकते हैं।
एसपी ऑफिस में भी नहीं हो रही सुनवाई
थाना प्रभारी प्रवीण चौहान के भगाने के बाद दोनों पति-पत्नी एसपी ऑफिस पहुंचे तो देखा कि वहां लंबी लाइन लगी है। लाइन में लगकर दोनों पति-पत्नी जब एसपी आशुतोष बागरी के पास पहुंचे तथा रोते हुए पूरी बात बताई तो उन्होंने कहा कि आवेदन दे तो और थाना प्रभारी के पास चले जाना। दोनों फिर थाने पहुंचे लेकिन वहां मामला पहले ही जैसा था। फिर दोनों एसपी ऑफिस पहुंचे तो एसपी बोले कि बोलो क्या समस्या है। इस पर दोनों ने अपनी समस्या बताई तो बोले कि पहले बता चुके हैं, वही समस्या है। एसपी ने दोबारा आवेदन ले लिया और चलता कर दिया।
लंगड़ाते हुए भटक रहे दोनों
कुसमा व उसका पति दोनों लंगड़ाते हुए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। एक तरफ दबंग ने टक्कर मारकर घायल कर दिया तो दूसरी तरफ उनका जातिगत अपमान किया। अनूसूचित जाति के होने के बावजूद उनकी बात पुलिस नहीं सुन रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस दबंग राजकिशोर दण्डौतिया के प्रभाव है जिसके कारण उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। न थाना प्रभारी सुन रहे हैं और न ही पुलिस अधीक्षक।
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
उस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, लेकिन दोनों पति-पत्नी सामने वाले के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराना चाहते हैं। इसके लिए हमने कहा कि पहले जांच करेंगे, उसके बाद ही एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
आशुतोष बागरी, पुलिस अधीक्षक, मुरैना