Highlights

उज्जैन

नियमों की हो रही है अनदेखी, प्रोटोकॉल की 100 रुपए की रसीद के 250 रुपए लेकर श्रद्धालुओं को दर्शन कराते नाबालिग पकड़ाया

  • 25 Dec 2021

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में भस्मआरती परमिशन की कालाबाजारी के बाद अब प्रोटोकॉल रसीद की भी कालाबाजारी का खुलासा हुआ है। प्रोटोकॉल कार्यालय की रसीद से अन्य श्रद्धालुओं को ज्यादा रुपए लेकर दर्शन कराने का प्रयास कर रहे एक नाबालिग फूल बेचने वाले लड़के को मंदिर के प्रशासक और सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। इस मामले में महाकाल थाने में एफआईआर के लिए प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने आवेदन दिया है।
प्रशासक धाकड़ के अनुसार शुक्रवार सुबह नियमित जांच के दौरान संदेह होने पर फूल बेचने वाले लड़के साथ आए 6 श्रद्धालुओं से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि प्रत्येक से 250 रुपए लिए गए हैं। लड़के के पास से प्रोटोकॉल की 100 रुपए वाली 6 रसीद मिली। यानी वह 100 रुपए की रसीद से 250 रुपए लेकर दर्शन कराने लाया था। उससे सामान्य पूछताछ की तो वह बहाने बनाने लगा।
इस पर उसे महाकाल थाने के सुपुर्द कर एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम के अनुसार पकड़ा गया लड़का नाबालिग है। उससे पूछताछ की जा रही है। वह प्रोटोकॉल की रसीदें कहां से लाया, उसे उक्त रसीदें किसने बनवा कर दी आदि जानकारी ली जा रही है।
बड़े खुलासा की संभावना
प्रोटोकॉल भस्मआरती परमिशन से होटल में ठहरे यात्रियों को दर्शन कराने का मामला पूर्व में सामने आया था जिसमें एक प्रोटोकॉल कर्मचारी के साथ 5 निजी सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी लिप्त पाए गए थे। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। प्रोटोकॉल दर्शन सुविधा की रसीदों से सामान्य दर्शनार्थियों को ज्यादा रुपए लेकर दर्शन कराने का यह नया मामला पकड़ा गया है। पकड़ा गया लड़का फूल बेचने का काम करता है। उससे पता चलेगा कि उसके पास उक्त रसीदें कैसे आईं। प्रोटोकॉल से भी पता किया जाएगा कि उक्त रसीदें किन श्रद्धालुओं के लिए किसके माध्यम से बनवाई गई थीं। महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ ठगी के कई मामले पहले भी आ चुके हैं।