इंदौर। खुडैल में एक निर्माणधीन मकान की छत से गिरने से युवक की मौत हो गई। वह गुरूवार को ही यहां अपने ठेकेदार के नही आने के चलते काम पर पहुंचा तभी हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने शव को एमवाय भेजा है। पुलिस के मुताबिक अजय पुत्र पोपसिंह निवासी टिकरिया देवास की उंचाई से गिरने से मौत हो गई। बताया जाता है कि वह दिनेश नाम के व्यक्ति के निर्माणधीन मकान जगमाल पिपलिया में काम करने पहुंचा। तभी दोपहर में मजदूर खाना खाने चले गए। वह पहली मंजिल पर काम करने के दौरान सिर के बल नीचे आ गिरा। जिसमें निलेश उसे गंभीर हालत में एमवाय लेकर आया। उपचार के दौरान देर शाम उसने दम तोड़ दिया। परिचितों ने पहुंचाया अस्पताल इंदौर के तेजाजी नगर में मुकेश(50) पुत्र जगदीश शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिचित पुष्पक उन्हें एमवाय लेकर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि शाम को मुकेश के घर पहुंचे ओर वहां से एमवाय ले गए। मुकेश के परिवार में उनकी बेटी ओर दो बेटे है। पुलिस शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के दौरान परिवार के बयान लेगी। वही लसूडिया के सिंगापुर में रहने वाले पवन पुत्र अशोक चौरसिया को भी उनके रिश्तेदार मृत हालत में गुरूवार रात एमवाय लेकर पहुंचे। पुलिस सूचना के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
इंदौर
निर्माणधीन बिल्ड़ीग की छत से गिरा युवक, युवक की भी संदिग्ध मौत,परिचित ने पहुंचाया अस्पताल
- 08 Dec 2023