Highlights

इंदौर

निर्वाचन में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का सिलसिला जारी

  • 27 Oct 2023

अभी तक  8 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों को किया प्रशिक्षित
इंदौर ।  इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन की व्यापक तैयारियां जारी है। जिले में निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं और मतदान के लिये 14 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की सेवाएं ली जा रही है। इन कर्मियों को उनके अधिकार, कर्तव्यों, नियम-निदेर्शों और कानून के संबंध में जानकारी देने के लिये अलग-अलग चरण में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है।      
आगामी विधानसभा 2023 के अन्तर्गत अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का सिलसिला विगत  01 माह पूर्व से प्रारंभ हो चुका था। अब तक विभिन्न चरणों में सेक्टर अधिकारी/सेक्टर पुलिस, माईक्रो आब्जर्वर, पीठासीन अधिकारी आदि को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में उन्हें उनके अधिकार, कर्तव्यों, नियम-निदेर्शों और कानून के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही आदर्श आचरण संहिता के लिये विभिन्न कानूनी प्रावधानों, संपत्ति विरुपण अधिनियम, मोटरयान अधिनियम आदि के बारे में बताया गया। इसके अलावा निर्वाचन व्यय निगरानी के अन्तर्गत गठित विभिन्न दलों को भी प्रशिक्षण दिया गया। इस क्रम में मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न हो चुका है । जिसके अन्तर्गत पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के लगभग 8 हजार कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1, क्रमांक-2 एवं क्रमांक-3 के लगभग 14 हजार प्रशिक्षणार्थियों का संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम होलकर विज्ञान महाविद्यालय में 8 नवम्बर, 2023 से प्रारंभ होगा । इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मतदान हेतु विधानसभावार पोस्टल बेलेट के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था प्रशिक्षण स्थल पर की गई है । इस बार जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षणार्थियों हेतु एक आदर्श मतदान केन्द्र भी स्थापित किया गया है, जिससे मतदानकर्मियों को उन्हें आवंटित बूथों को आदर्श बूथ बनाने हेतु प्रेरित किया जा सके ।