Highlights

इंदौर

नारकोटिक्स ने पकड़े गांजे के पौधे

  • 11 Nov 2024

खेती करने वाले आरोपी की तलाश, राजस्थान के तस्करों से जुड़े हैं तार
इंदौर। इंदौर की नारकोटिक्स विंग ने शनिवार गांजा के कटे हुए 400 पौधे बरामद किए हैं, इनकी कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है। दबिश के पहले आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसके गिरफ्त में आने के बाद नशे के कारोबार का खुलासा हो सकता है, फिलहाल पुलिस तलाश में जुटी है।
डीएसपी संतोष हाड़ा ने बताया कि आरोपी राजा राम केवड़ा के नशे के कारोबारियों और राजस्थान के तस्करों से तार जुड़े हो सकते हैं। उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है। हाड़ा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि धार के नजदीक मनावर के गांव बनेड़िया सोलियापुर में गांजा की खेती की जा रही है। हम आरोपी राजा राम केवड़ा के खेत में पहुंचे, तब तक वह भाग चुका था। उसने अपने खेत में लगे गांजा के सभी पौधे काटकर भाई के खेत में कुएं के पास इकट्ठा कर दिए थे। आगे बताया कि आरोपी राजा राम को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रारंभिक तौर पर आशंका है कि उसके इंदौर और राजस्थान के ड्रग तस्करों से तार जुड़े हुए हैं। वह गांजा की सप्लाई इंदौर के आसपास करता था। उसके पकड़ में आने के बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा।