Highlights

इंदौर

नारकोटिक्स विभाग को बड़ी सफलता, राजस्थान जा रहे ट्रक से करीब तीन टन डोडा चूरा जब्त

  • 03 Sep 2021

इंदौर। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) नीमच मप्र ने गुरुवार को राजस्थान जा रहे ट्रक से 142 बोरे डोडा चूरा जब्त किया। अधिकारियों के अनुसार जब्त किए गए इस पोस्ता के भूसे (डोडा चूरा) का अनुमानित वजन 2939 किलोग्राम (2.9 टन / 29.39 क्विंटल) है। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि नीमच से जोधपुर/बाड़मेर होते हुए प्रतापगढ़ जिले की ओर जा रहा राजस्थान के एक ट्रक में डोडा चूरा जा रहा है। यह सूचना मिलने के बाद सीबीएन ने टीमों का गठन किया और बुधवार की अलसुबह इस मार्ग पर निगरानी तेज कर दी। टीम के अधिकारियों ने एक ट्रक को संदिग्ध वाहन के विवरण से मेल खाते हुए देखा और सीबीएन अधिकारियों ने पीछा करने के बाद ट्रक को रोक लिया। वाहन में सवार दोनों लोगों ने ट्रक से भागने की कोशिश की, लेकिन सीबीएन के अधिकारियों ने पीछा करते हुए उन्हें पकड़ लिया। ट्रक की जांच करने पर इसमें प्रतिबंधित डोडा चूरा के 142 बैग पाए गए। इनका वजन अनुमानित 2939 किलोग्राम है। प्रतिबंधित माल को छुपाने के लिए आरोपितों ने उर्वरक से भरे करीब 10 टन वजनी 200 बैग भी रखे थे। इसका उपयोग कवर कार्गो के तौर पर किया गया था। अधिकारियों से सामान और ट्रक जब्त कर लिया है। साथ ही दोनों आरोपितों पर एनडीपीएस विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। वाहन में सवार दोनों लोगों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उन्हें एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रविधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच जारी है।