Highlights

पानीपत

नीरज चोपड़ा के सम्मान में लाल से सुनहरा हुआ लेटर बॉक्स, विशेष डाक टिकट भी होगा जारी

  • 13 Aug 2021

पानीपत (हरियाणा)। टोक्यो ओलंपिक के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के नाम पर डाक विभाग विशेष डाक टिकट जारी करने जा रहा है। नीरज के घर आने पर उन्हें यह डाक टिकट विशेष तौर पर भेंट की जाएगी। नीरज चोपड़ा के ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के सम्मान में पानीपत मुख्य डाकघर का लेटर बॉक्स सुनहरा कर दिया गया है। साथ ही उस पर लिखकर बताया गया कि लेटर बॉक्स का रंग क्यों बदला गया है। नीरज के गोल्ड जीतने के सम्मान में यह रंग बदला गया है। देशभर का यह पहला डाकघर है, जहां पर लेटर बॉक्स का लाल रंग की जगह सुनहरा कर दिया गया है। गुरुवार को एसएसपीओ रंजीत सिंह ने इस विशेष लेटर बॉक्स का उद्घाटन किया।
हरियाणा परिमंडल मुख्य पोस्टमास्टर जनरल रंजू प्रसाद ने बताया कि देश को स्वर्ण पदक देने पर नीरज चोपड़ा को डाक टिकट का तोहफा दिया जाएगा। नीरज ने देश का नाम रोशन किया। डाक विभाग का टिकट जारी करने का मकसद अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित किया जाए। नीरज का डाक टिकट सभी डाक घरों में उपलब्ध होगा। उन्हीं का डाक टिकट लगाकर लोग नीरज को बधाई दे सकेंगे।