Highlights

जनता कहिन

वार्ड क्रं. 43- नाले की सफाई नहीं होने से मच्छरों को साम्राज्य !

  • 29 Jun 2022

चुनावी चकल्लस में जनता कहिन..
इंदौर /  चुनावी भ्रमण में आइये हम आपको वार्ड नंबर ४३ के नागरिकों की समस्याओं को आपसे सांझा करते है   जो कि  इंडस्ट्री हाउस के पीछे और न्यू पलासिया का कुछ हिस्सा  अंतर्गत आते हैं।
यहां के निवासी श्री बालमुकुंद जी सोनी  द्वारा बताया गया कि यहां पर गंदगी रहती है कई लोग यहां पर  एवं दूसरे लोग आकर भी कचरा पॉलिथीन फेंक जाते हैं, निगम द्वारा यह कचरा कई कई दिनों में उठाया जाता है l कई कई दिनों तक यहां पर यह पड़ा रहता है और उससे रहवासी परेशान होते हैं  l 
सविता बाई और केशरबाई जो दोनों बहने हैं l उनका कहना था कि यह जो गंदा नाला है यहां पर महीनों से पानी रुका पड़ा है, कुछ भाग सूखा है और जो पानी भरा हुआ है, उसमें मच्छरों का जमावड़ा रहता हैl  और मच्छरों से गंदगी बनी रहती है बीमार होने की आशंकाएं बनी रहती है।  इसलिए यहां पर यह भी कहा जाता है कि मच्छरों का साम्राज्य है और हमेशा बना ही रहता है l
जब हम वहां से थोड़े से आगे बढ़े तो एक दुकान के सामने लगे हुए पुराने फर्नीचर एवं अन्य सामानों का ढेर देखा ।
उस पर वही रहने वाले श्री काशी नाथ जी श्रीवास्तव से जब हमने इस विषय में बात की ,तो उनका यह कहना था कि यह अटाला कई दिनों से यहां पर पड़ा हुआ है और हमने प्रशासन को उचित स्तर से लिखा भी हैl  लेकिन प्रशासन ने अभी तक इसको हटाया नहीं है l इसकी वजह से यहां पर गंदा माहौल बना हुआ है और लोग उसी कचरे में और कचरा डाल के चले जाते हैं l कई बार कहा गया लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है l 
न्यू पलासिया निवासी श्री पंकज पटेल द्वारा कहा गया है कि ,यहां पर नशा करने वाले तत्व इकट्ठा होकर यहां के वातावरण को खराब करते हैं।  शाम के समय महिलाओं का निकलना परेशानी का कारण बनता  हैl  हमारे द्वारा समय-समय पर प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन समस्या जहां की तहां हैl  यहां कई जगह खाली पड़ी हुई है उस जगह पर शाम के बाद कुछ लोग इकट्ठा होकर बहस बाजी करते हैं।  कई बार विवाद भी हो जाता है तब यहां के निवासियों के द्वारा जाकर उनको समझाया जाता है l इस विषय में कई बार विवाद भी हो जाता है।  
आम आदमी की आवाज को जनता की आवाज बना कर आप तक पहुंचाने का  और चिंतन करने का प्रयास हमारे द्वारा किया है आशा है प्रशासन इस ओर  उचित एवं प्रभावी पहल करेगा।