Highlights

भिण्ड

नाले ने उगला लाड़ो का शव

  • 05 Dec 2022

भिंड। भिंड में एक नवजात बच्ची का शव नाले में मिला। पुलिस ने शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है।
भिंड की कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक विकास नगर के पास नाले में नवजात बच्ची का शव पड़ा होने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी। इस पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और नाले के अंदर से शव को निकलवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस का कहना है कि शव दो दिन पुराना है। पीएम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा कि नवजात की मौत कैसे हुई। हालांकि मृतक नवजात बच्ची के परिजनों की तलाश की जा रही है।