इंदौर। 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों निवेश कर दोगुना लाभ का झांसा देकर 24 लाख रुपए ऐंठ लिए थे।
पुलिस के अनुसार सिरसा हरियाणा निवासी धर्मपाल सिंह पिता बहादुर सिंह ने क्राइम ब्रांच थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि भुवनेश्वर निवासी भोपाल और प्रमिल निगम निवासी भोपाल ने उसे शेयर बाजार में निवेश करने पर दोगुना राशि दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी की। क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 409 420 और 120 बी का केस दर्ज किया है। फरियादी धर्मपाल सिंह के मुताबिक दोनों आरोपियों ने उससे फोन पर संपर्क किया और बताया कि गोल्डन वूल रिसर्च कंपनी के कर्मचारी हैं और उनकी कंपनी सेबी में पंजीकृत होकर शेयर मार्केट में निवेश सलाहकार के रूप में कार्यरत है। दोनों आरोपियों ने फरियादी धर्मपाल सिंह को विश्वास दिलाया कि अगर तुमने निवेश किया तो तुम्हें अच्छा लाभ दिलवाया जाएगा। फरियादी धर्मपाल सिंह दोनों के झांसे में आ गया और वर्ष 20 20 से 20-22 तक 24 लाख रुपए दोनों आरोपियों के एचडीएफसी बैंक शाखा नौलखा के खाते में डाल दिए मगर दोनों आरोपियों ने उसे कोई लाभ नहीं दिलाया और ना ही पैसे लौटाए।
इंदौर
निवेश के नाम पर दिया दोगुने लाभ का झांसा देकर लाखों हड़पे
- 23 Mar 2023