Highlights

राज्य

निवाड़ी जिले में दो बच्चों की मौत, बरुआ नाले में नहाते समय डूब गए

  • 12 Dec 2023

निवाड़ी ,(एजेंसी)। निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां के बरूआ नाले में नहाते वक्त दो बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई। बहरहाल गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पृथ्वीपुर तहसील के बरूआ नाले में अंशुल यादव और मुकुल विश्वकर्मा नाम के दो बालक नहाने आए थे। नहाते वक्त वो गहरे पानी में चले गए और डूब गए। पानी में डूबते वक्त दोनों मदद के लिए चिल्लाते रहे, जिनकी आवाज सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंचे। उन्हें बचाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। दोनों गहरे पानी में डूब गए। गोताखोरों की मदद से करीब एक घंटे बाद दोनों को बाहर निकाला और पृथ्वीपुर के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।