Highlights

भोपाल

निशाने पर प्रायवेट अस्पताल

  • 07 Jun 2021

शाहजहांनाबाद इलाके में पांच दिन के भीतर हुई वारदातें
भोपाल।  अस्पताल में इन दिनों कोरोना महामारी के चलते भीड़भाड़ का केंद्र भी है। इसलिए चोरों के यह साफ्ट टारगेट हो गए है। शाहजहांनाबाद इलाके में पांच दिन के भीतर में पांच चोरियों की वारदातें हुई है। यह सभी वारदातें प्रायवेट अस्पताल में हुई है। शाहजहांनाबाद पुलिस के अनुसार एबीएम अस्पताल, भोपाल केयर अस्पताल, एलबीएस अस्पताल, केयर अस्पताल में बीते दिनों चोरी की शिकायतें प्राप्त हुई है, जांच चल रही है।