भोपाल। डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस जॉइन करने वाली निशा बांगरे ने कहा है कि मैं चुनाव लड़ना चाहती हूं, लेकिन सिर्फ पार्टी के सिंबल पर। उन्होंने कहा कि मैं निर्दलीय चुनावी मैदान में नहीं उतरूंगी। निशा बांगरे ने कहा कि कमलनाथ ने उन्हें भरोसा दिया है कि टिकट बदलने का प्रयास करेंगे। आमला से अभी भी टिकट के सवाल पर उन्होंने कहा- मैं तो आशान्वित हूं कि चीजें बदलेंगी। अभी समय है, पार्टी अपना निर्णय बदल भी सकती है। कमलनाथ के इस बयान के बाद कि आपकी सेवाओं की प्रदेश को आवश्यकता है। इस पर निशा बांगरे ने कहा है कि वो पार्टी के लिए प्रचार करेंगी।
मंच से बोले कमलनाथ- आप चुनाव नहीं लड़ रहीं
इससे पहले कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। कमलनाथ ने गुरुवार को छिंदवाड़ा में नामांकन भरने के बाद सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। मंच पर निशा भी मौजूद थीं। पीसीसी चीफ ने कहा, ह्यआप उदाहरण बनेंगी। आप चुनाव नहीं लड़ रहीं, कोई बात नहीं। आपकी सेवाओं की आवश्यकता प्रदेश में है।
निशा बैतूल जिले की आमला सीट से दावेदारी कर रही थीं। कांग्रेस ने काफी समय तक ये सीट होल्ड भी रखी, लेकिन निशा बांगरे का डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा स्वीकार नहीं होने की सूरत में कांग्रेस ने मनोज मालवे को प्रत्याशी बना दिया। इस्तीफा स्वीकार होने के बाद निशा ने बुधवार को भोपाल में कमलनाथ से मुलाकात की। आज सुबह भी वे छिंदवाड़ा के शिकारपुर स्थित कमलनाथ के आवास पर उनसे मिलने पहुंचीं। निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद अटकलें थीं कि कांग्रेस आमला से टिकट बदल सकती है, लेकिन अब कमलनाथ ने ही साफ कर दिया कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगी।
भोपाल
निशा बोलीं- चुनाव लड़ना चाहती हूं, निर्दलीय नही, कहा- पार्टी बदल सकती है टिकट; कमलनाथ ने कहा था- आप चुनाव नहीं लड़ रहीं
- 28 Oct 2023