इंदौर। संस्था देवपथ द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन लगातार किया जा रहा है इसी कड़ी में आज संस्था देवपथ के संयोजक मुकेश राजावत द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन लालाराम नगर सामुदायिक भवन में किया गया जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर ओर भारत माता की तस्वीर पर माला अर्पण कर किया गया। जिसमें सैकड़ों शिविरार्थियों द्वारा निशुल्क आंखों की जांच शंकर आई हॉस्पिटल द्वारा मोतियाबिंद का आॅपरेशन जैसी जांच की गई एवं आॅपरेशन के लिए संस्था द्वारा बस के माध्यम से अस्पताल तक पहुंचाया गया और आई ड्रॉप निशुल्क दवा भी वितरित की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया, संस्था देवपथ के संयोजक मुकेश राजावत, ष्ट्र श्री श्याम जी गुप्ता नारायण पटेल, वार्ड की पार्षद अनिल गौहर, महेश बसवाल विशाल पाठक सुरेंद्र सिंह बैस त्रिलोक सिंह राजावत विनोद त्यागी , शक्ति सिंह राजावत नीरज सिंह पवार सत्येंद्र सिंह चौहान हरिओम राजावत, विनोद सिंह चौहान आशीष मेव राजेश गुप्ता रामबाबू मोदी ऋषिकातं श्रीवास्तवआदि लोग उपस्थित थे।
इंदौर
नि:शुल्क नेत्र शिविर में सैकड़ों शिविरार्थियों ने लिया लाभ
- 05 Sep 2023