Highlights

इंदौर

नि:शुल्क सेमिनार रविवार को

  • 14 Apr 2023

इंदौर। श्री यादव समाज संस्कार समिति के तत्वावधान में  16 अप्रैल रविवार को सुबह 10 बजे लाभ मंडपम में इंजीनियरिंग, मेडिकल, सीए, सीएस, सिविल सर्विसेज, डिफेंस, लॉ, मैनेजमेंट, फैशन, इंटीरियर, मॉडलिंग जैसे रोजगार आधारित पाठ्यक्रम में दसवीं से लेकर कालेज स्तर तक के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क मार्गदर्शन कैरियर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
समिति के राकेश यादव एवं डॉ. मोहित यादव ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत अनेक कोर्सेज के पाठ्यक्रमों में बदलाव से विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक भी उलझन में हैं।  इसको दृष्टिगत रखते हुए समाज के प्रबुद्धजनों ने युवा वर्ग को शिक्षा के साथ संस्कारों से जोड़ने का बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में 3 माह पूर्व भी बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया था, अब  कैरियर मार्गदर्शन  हेतु रविवार को यह सेमिनार रखा गया है। समिति के दीपक यादव एवं लखन यादव के अनुसार सेमिनार का शुभारंभ सिंबायसिस वि.वि. के कुलपति पृथ्वीसिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा, जिसमें बच्चों को अलग-अलग सत्रों में विशेषज्ञों द्वारा सही विषय, सही पाठ्यक्रम चुनने तथा पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न में आए बदलाव को लेकर निशुल्क मार्गदर्शन दिया जाएगा । सेमिनार में गूगल फार्म के तहत 500 बच्चों का पंजीयन पहले आओ, पहले पाओ आधार पर किया जाएगा। बच्चों के साथ उनके पालक भी इस सेमिनार में शामिल हो सकेंगे।