इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की हैं कि स्मार्ट मीटर के नाम पर किसी भी व्यक्ति को कोई भी राशि न दे। इंदौर में फिलहाल 1.20 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके है। ये सभी मीटर शासन ने नि:शुल्क लगाए हैं, इनकी पांच साल की गारंटी है। निमार्ता कंपनी स्तर पर खराब होने वाले मीटर को नि:शुल्क बदला जाएगा। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को सावधान करते हुए अपील की हैं कि उत्तरी शहर क्षेत्र में कुछ लोग स्मार्ट मीटर के नाम पर एक हजार से तीन हजार रूपए की मांग कर रहे हैं। इन्हें कोई राशि न दे, साथ ही परिचय पत्र मांगे, कोई भी शंका होने पर पुलिस या बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री से नं. 8989983618 से संपर्क किया जाए। बिजली कंपनी ने इंदौर शहर में 1.20 लाख स्मार्ट मीटर नि:शुल्क स्मार्ट मीटर लगाए है। इसी के साथ संपूर्ण महू शहर में भी स्मार्ट मीटर नि:शुल्क लगाए गए है। उज्जैन, रतलाम, खरगोन में स्मार्ट मीटर नि:शुल्क लगाए जा रहे है, जबकि देवास में इसी माह अंत तक स्मार्ट मीटर नि:शुल्क लगाने का काम प्रारंभ होने वाला है।
इंदौर
नि:शुल्क है स्मार्ट मीटर, किसी को भी राशि न दें
- 23 Sep 2021