Highlights

खेल

नैशनल कोच सौम्यदीप ने ओलंपिक क्वॉलिफायर में मुझे मैच फिक्सिंग करने को कहा था: मनिका

  • 04 Sep 2021

टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने आरोप लगाया है कि नैशनल कोच सौम्यदीप रॉय ने उन्हें मार्च में ओलंपिक क्वॉलिफायर के दौरान उनके प्रशिक्षु के खिलाफ मैच हारने को कहा था। ओलंपिक्स में रॉय की मदद लेने से इनकार कर खेल को 'बदनाम' करने के आरोपों पर उन्होंने भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया है।