इंदौर। घाटाबिल्लोद की इस्पात कंपनी नेशनल स्टील का 28 जुलाई से काटा गया बिजली कनेक्शन शुक्रवार को जोड़ दिया गया। स्टील फैक्ट्री के प्रबंधन ने बिजली कंपनी को एकमुश्त करीब सवा बारह करोड़ रुपये जमा किए। इसके साथ ही सात-सात करोड़ रुपये प्रतिमाह की किस्त शेष बकाया चुकाने के लिए तय की गई है। बिजली कंपनी ने कहा कि बंद पड़ी फैक्ट्री और करीब दो हजार कर्मचारियों का रोजगार बचाने के लिए कंपनी को भुगतान के लिए समय और किस्तों की सुविधा दी गई।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने स्टील फैक्ट्री पर 99 करोड़ रुपये के बिजली के बकाया भुगतान की वसूली के लिए कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काटा था। इस्पात कंपनी के मालिक और कर्मचारी गुरुवार को बिजली कंपनी के मुख्यालय पहुंचे थे। फैक्ट्री संचालकों ने भुगतान को लेकर समय मांगा था। दूसरी ओर कर्मचारियों ने अपना रोजगार बचाने के लिए बिजली कंपनी से गुहार लगाई थी। कर्मचारियों ने बिजली अधिकारियों से कहा था कि फैक्ट्री की बिजली कटने से प्लांट ठप हो गया है। करीब दो हजार लोगों का रोजगार फैक्ट्री से जुड़ा है। अब इतने लोगों का रोजगार बचाना बिजली कंपनी के हाथ में हैं।
हर माह 12 तारीख को किस्त
बिजली कंपनी ने स्टील फैक्ट्री द्वारा पहले जमा किए गए पैसे को काटकर अब कुल 74 करोड़ रुपये का और भुगतान करने की शर्त रखी। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री (ग्रामीण) ध्रुवनारायण शर्मा के अनुसार कंपनी ने पुराने बकाया में आठ करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं। इसके साथ ही मासिक बिल की राशि करीब सवा तीन करोड़ रुपये अलग से जमा किए जा रहे हैं। तय हुआ है कि हर माह की 12 तारीख को कंपनी सात करोड़ रुपये की किस्त पुराने बकाया के ऐवज में जमा करेगी। इसके साथ ही मासिक बिल जो करीब दो से तीन करोड़ रुपये का होता है वह भी चुकाना होगा।
इंदौर
नेशनल स्टील की बिजली आपूर्ति बहाल, सवा 12 करोड़ रुपये जमा
- 14 Aug 2021