Highlights

इंदौर

नेशनल हाईवे के टूटे डिवाइडर दुरुस्त करने टीआई ने लिखा पत्र, सड़क दुर्घटनाएं रोकने की कारगर पहल

  • 10 Jan 2022

इंदौर। राऊ स्थित नेशनल हाईवे के डिवाइडर कई जगह से टूटे पड़े है। इस मार्ग से अलसुबह से लेकर देरशाम तक हजारों की संख्या में भारवाहक वाहन गुजरते हैं। डिवाइडर टूटे होने से सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि होने लगी है। डिवाइडर को ठीक करने राऊ थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह रघुवंशी ने नेशनल अथारिटी ऑफ इंडिया(एनएचएआई) को पत्र लिखा है। इसमें उल्लेख किया है। राऊ थाना क्षेत्र की सीमा से कई ग्रामीण इलाके जुड़े हुए हैं। स्कूल, कॉलेज, होटल, बैंक, नगर पंचायत कार्यालय व अन्य प्रतिष्ठान भी संचालित होते हैं। ऐसे में प्रतिदिन छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। कुछ साल पहले राजेन्द्र नगर से राऊ सर्कल तक एनएचएआई पर सड़क दुर्घटना रोकने 8 से 10 इंच ऊंचे डिवाइडर बनाए थे। ग्रामीणों ने एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए अपनी सुविधा अनुसार डिवाइडरों को अलग-अलग स्थानों से डिवाइडरों को तोड़ दिया। वाहनों के आने-जाने के दौरान टूटे डिवाइडरों से लोग आवाजाही करते हैं, जिससे दुर्घटनाएं कारित होने की अंदेशा बना रहता है।
ऊंचे और मजबूत बनाएं
पत्र में यह भी उल्लेख किया है राजेन्द्र नगर से राऊ तक करीब किलोमीटर मार्ग पर ऊंचे और मजबूत डिवाइडर बनाए जाए, जिससे दुर्घटनाएं न हो सके। कम ऊंचाई वाले डिवाइडरों पर कई बार ट्रक, स्कूली बस, यात्री बस चढ़ जाते हैं, जिससे काफी नुकसान होता है।
वाहन चोरी रोकने व्हील लॉक लगाए
शहर में कमोबेश रोजाना 5 से अधिक दोपहिया वाहन चोरी हो रहे हैं। इनमें से कई वाहनों से बदमाश वारदात को अंजाम देते हैं। एमआईजी पुलिस ने अपने क्षेत्र में होने वाली वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने व्हील लॉक लगाने की अपील रहवासियों से की है। इस संबंध में एक हजार पम्पलेट्स भी बांटे गए हैं।