Highlights

झारखण्ड

नासिक में बनाई हत्या की योजना, कोलकाता में की और झारखंड में फेंकी लाश...

  • 18 Jun 2021

झारखंड के जामताड़ा में सामने आए हत्या के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले सामने आया है कि एक ट्रक खलासी को शक हो गया था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध ट्रक चालक के साथ हो गए हैं। इसके चलते उसने चालक की हत्या कर दी। जांच में पता चला है कि खलासी रवींद्र यादव ने अपने साथी को मारने की योजना नासिक में बनाई और हत्या कोलकाता में की। इसके बाद उसने शव झारखंड में फेंका। मृतक बिहार के बांका जिले का रहने वाला था।