Highlights

मनोरंजन

नुसरत जहां के चेहरे पर दिखा ग्लो

  • 07 Oct 2021

टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां इन दिनों मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. नुसरत जहां ने 26 अगस्त 2021 को बेटे को जन्म दिया. एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी काफी विवादों में रही थी, क्योंकि अपनी प्रेग्नेंसी से पहले ही नुसरत पति निखिल जैन से अलग रहने लगी थीं. निखिल ने भी बताया था कि उन्हें नुसरत की प्रेग्नेंसी को लेकर कोई जानकारी नहीं है. नुसरत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैन्स संग अपने बेबाक अंदाज को शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने ब्लू जीन्स और व्हाइट टी-शर्ट पहने कर फोटोशूट कराया. नुसरत का यह फोटोशूट घर के गार्डन में हुआ है. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि नुसरत की ये तस्वीरें बॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता ने क्लिक की हैं.