बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां बिजनेसमैन निखिल जैन संग अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रही थीं. नुसरत ने टर्की में हुई निखिल संग अपनी शादी को अमान्य बताया था. दोनों की शादी का केस कोर्ट में चल रहा था. जिसपर पिछले दिनों फैसला आया. कोर्ट ने उनकी शादी को अमान्य घोषित किया है. शादी पर कोलकाता कोर्ट के फैसले के कुछ दिनों बाद नुसरत जहां ने यश दासगुप्ता संग अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. यश संग अपनी इन तस्वीरों को शेयर कर नुसरत ने बताया कि वे दोनों एकसाथ नई फिल्म में नजर आने वाले हैं. नुसरत ने इंस्टा पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वे यश दासगुप्ता संग पोज दे रही हैं. दोनों ने हाथ में क्लैपबोर्ड पकड़ा है. तस्वीरें उनकी नई फिल्म Mastermoshai Apni Kichu Dekhenni के मुहूर्त की है.
मनोरंजन
नुसरत जहां ने यश दासगुप्ता संग शेयर की फोटो, दी गुडन्यूज
- 22 Nov 2021