इंडियन आइडल के 11वें सीजन से बीते दिनों म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक को जज के तौर पर हटा दिया गया। गायिका सोना महापात्रा ने मीटू अभियान के तहत अनु मलिक पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। वह लगातार अनु मलिक के शो में जज बनाए जाने का विरोध कर रही थीं। अपनी बेबाकी के लिए मशहूर सोना महापात्रा एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। इस बार उन्होंने एक टीवी चैनल को आड़े हाथों लिया है।
सोना महापात्रा ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सोनी टीवी पर गलत तरह से प्रचार करने का आरोप लगाया है। सोना ने लिखा, अनु मलिक को जज बनाना एक प्लानिंग थी। चैनल अपनी बदनामी से सबका ध्यान खींचना चाहता था। ये उनकी मॉर्केटिंग का हिस्सा था, जिसमें एक कंटस्टेंट को शो में लाकर महिला जज (नेहा कक्कड़) को ्यद्बह्यह्य करना और उसकी क्लिप को एडिट कर उसे प्रचारित करना शामिल था। कमर्शियल फायदे और प्रमोशन के लिए यौन उत्पीडऩ के विषय को इस्तेमाल करना घृणित है।
सोना ने आगे लिखा है, मुझे पूरा विश्वास है कि सोनी टीवी की टीम ने आंखों पर चश्मा चढ़ाकर, प्रमोशन का फायदा लेते हुए अपने शौक के लिए मजाक बनाया है। इसके साथ ही सोना ने इंडियन आइडल के जज विशाल ददलानी से पूछा है कि क्या वह इस बेवकूफी का हिस्सा बने रहेंगे या शो क्विट कर देंगे? उन्होंने कहा कि इस प्रकार की चीजें करने से ज्यादा जरूरी पैसे नहीं हो सकते।
मनोरंजन
नेहा कक्कड़ को किस करने पर सोना महापात्रा ने चैनल को आड़े हाथों लिया

- 30 Nov 2019