अमृतसर। पंजाब के फगवाड़ा में मंगलवार को सुबह एक गुरुद्वारे में निहंग सिख ने युवक की हत्या कर दी। युवक पर गुरुद्वारे बेअदबी का आरोप था। युवक की हत्या करने वाले निहंग सिख की पहचान रमनदीप सिंह के तौर पर हुई है। उसने घटना का वीडियो शेयर किया है और कत्ल की जिम्मेदारी भी ले ली है। हत्या के बाद निहंग सिख रमनदीप सिंह ने खुद को चौड़ा खूह गुरुद्वारे में बंद कर लिया था, जहां पुलिस मौके पर पहुंची है। सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरुग्रंथ साहिब से छेड़छाड़ करने या उसे अपवित्र करने को बेअदबी कहा जाता है। इसके अलावा गुरुद्वारे के भीतर भी शराब पीने या अन्य नशा करने जैसी हरकतों को भी बेअदबी माना जाता है।
गुरुद्वारे में लगे पवित्र ध्वज एवं निशान साहिब से छेड़छाड़ को भी बेअदबी ही मानते हैं। ऐसे में इस तरह की हरकतों के चलते कई बार हिंसक घटनाएं हो जाती हैं। बीते कुछ सालों में पंजाब में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें बेअदबी के आरोप में निहंग सिखों ने लोगों को मार डाला। एक महिला को भी गुरुद्वारा परिसर में शराब पीने के आरोप में कत्ल कर दिया गया था। हालांकि इसे लेकर सवाल भी उठते रहे हैं कि आखिर बेअदबी के मामलों में कोई कानून अपने हाथ में क्यों ले? लेकिन यह मसला पंजाब में बेहद संवेदनशील रहा है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
अमृतसर
निहंग सिख ने बेअदबी के आरोप में युवक को मार डाला
- 16 Jan 2024