Highlights

इंदौर

नेहरु पार्क में कुछ माह बाद मिलेगी बच्चों की ट्रेन, ट्रेक बिछाने का काम अंतिम चरण में

  • 02 Dec 2021

इंदौर। स्मार्ट सिटी योजना के तहत शामिल नेहरु पार्क के जीर्णोध्दार और अन्य विकास कार्यों पर 7 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। इस राशि से बच्चों की रेल, पानी की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, फव्वारे, लाइब्रेरी, मुख्य गेट समेत अन्य व्यवस्थाएं की जाएगी। वर्तमान में बच्चों के लिए ट्रेन चलाने का काम तेजी से चल रहा है तथा ट्रेक तैयार होने के बाद पटरी लगाने का काम किया जाएगा।
प्रोजेक्ट के अधिकारियों का कहना है कि तीन साल से यहां पर काम चल रहा है लेकिन कोरोना समेत अन्य कई कारणों के चलते काम ने गति नहीं पकड़ी थी। हालाकि अब इस पर ध्यान देने के बाद काम जारी है। पुरानी पटरियों के साथ-साथ टिकटघर समेत अन्य को तोड़कर नया बनाना जा रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रेक तैयार करने का काम अंतिम चरण में है तथा दिसंबर से पटरियां बिछना शुरू हो जाएगी। इसके अलावा अन्य काम भी जल्द ही शुरु हो जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि बच्चों के लिए यहां पर 5 डिब्बों की ट्रेन शुरु की जाएगी।