Highlights

इंदौर

नेहरू स्टेडियम जल्द ही मिलेगा खिलाडिय़ों को

  • 05 Dec 2023

यह पहली बार हो रहा है जब निर्वाचन के कुछ दिन बाद ही स्टेडियम खाली होकर मिलेगा
इंदौर।  कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की पहल पर खिलाडिय़ों की सुविधा के लिये नेहरू स्टेडियम उन्हें जल्द ही लौटाया जायेगा। निर्वाचन के बाद यह पहली बार हो रहा जब स्टेडियम शीघ्र खाली होकर खिलाडिय़ों को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इंदौर में विधानसभा निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं और गतिविधियों के लिये नेहरू स्टेडियम लिया गया था। इस स्टेडियम से गत 17 नवम्बर को मतदान के लिये सामग्री वितरण की गई थी और 3 दिसम्बर को मतगणना का कार्य संपन्न कराया गया था।
   कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की पहल पर स्टेडियम को निर्वाचन की 3 दिसम्बर को मतगणना समाप्ति के तुरंत पश्चात से ही खाली करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था। रात होते-होते ही स्ट्रांग रूम से सभी ईव्हीएम और इससे संबंधित अन्य सामग्रियां कड़ी सुरक्षा के साथ कलेक्टर कार्यालय के समीप बने ईव्हीएम वेयर हाउस में सुरक्षित रूप से रखवा दिये गये हैं। अन्य कुछ और सामग्रियां भी आज खाली कर अन्य कमरे भी खाली कर दिये जायेंगे। जिला प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि जिस स्थिति में नेहरू स्टेडियम लिया गया था, उसी स्थिति में मरम्मत और सुधार कर लोटाया जाये। यह पहली बार हो रहा है जब मतगणना के तुरंत पश्चात ही नेहरू स्टेडियम खाली होकर खिलाडिय़ों को मिलेगा।