ऑनलाइन हुआ कार्यक्रम, कारगिल के वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
इंदौर। कारगिल विजय दिवस का उत्सव मनाने को इंदौर में डॉ संदीप जुल्का और हेल्थ केयर सोल्जर्स के द्वारा हर वर्ष विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष कोरोनाकाल को देखते हुए कारगिल विजय दिवस का कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से 25 जुलाई, रविवार को शाम 5.30 बजे आयोजित किया गया, जिसमें 2000 से ज्यादा देशभक्त एक साथ जुड़े थे।कार्यक्रम के माध्यम से कारगिल के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई। शहर के ख्यात चिकित्सक डॉ. संदीप जुल्का और हेल्थ केयर सोल्जर्स संस्था के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में देश के कई क्षेत्रों के साथ ही अमेरिका से भी लोग जुड़े थे।
कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आर्मी ऑफिसर्स, सरहद पर मौजूद जवान, महू के जवान, ऑफिसर्स एवं शहर के प्रतिष्ठित नागरिक शामिल थे। इस प्रोग्राम में मुख्य वक्ता थे लेफ्टिनेंट जनरल शेर अमीर सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल सिसोदिया, मीर रंजन नेगी, सत्यसाई स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पुनिता नेहरू, मेजर जनरल डॉ एस के नीमा, ब्रिगेडियर विवेक शर्मा, श्रीमती अचला गौड़, कर्नल निखिल दिवान , कर्नल आशीष मंगुरकर , एयर कमोडोर विनोद चोपड़ा जी, श्री एसपी जैन, श्री राजेश भार्गव। तमिलनाडु, दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, त्रिपुरा से भी फौजी भाई इस कार्यक्रम में जुड़े थे। कई फौजी भाइयों ने मैसेज के माध्यम से यह बताया कि वे इस कार्यक्रम को देखकर और भी मोटिवेटेड हुए है। कार्यक्रम में डॉ शेलेक्सी वर्मा, ध्रुव नारायण भान (मुंबई) और श्रीमती किआ जोशी द्वारा अपने शानदार गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ संदीप जुल्का के द्वारा किया गया। यह प्रोग्राम वेबेक्स प्लेटफॉर्म पर आयोजित था। जिसके तहत लगभग 25 शहरों से जुड़ा गया। गौरतलब है कि डॉ. संदीप जुल्का और हेल्थ केयर सोल्जर्स द्वारा हर वर्ष कारगिल विजय दिवस मनाया जाता रहा है।
इंदौर
नई उमंगों के साथ, 2000 से ज्यादा देशभक्त एक साथ जुड़े
- 27 Jul 2021